Turkey Travel | Amazing Facts & Documentary about Turkey | Turkey Tour | info_at_ashar
अस्सलाम वालेकुम। दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसे मुल्क की सैर करवाने जा रहे हैं जहां से दुनिया की सबसे अजीम सल्तनत का आगाज हुआ। ऐसा कंट्री जहां के बहादुरों की दास्ताने आज भी रूह को गरमा देती हैं। जी हां, आज हम सैर करने जा रहे हैं तुर्की की। क्यों आज हर कोई तुर्की जाने की ख्वाहिश रखता है? क्या यह वाकया इतना खूबसूरत है? पाकिस्तानी इस कंट्री में कितना पैसा कमा रहे हैं? कौन से अजीम सहाबा की यहां कब्र मौजूद है? सल्तनत उस्मानिया का आगाज किस शहर से हुआ था? इसके अलावा आपको ऐसे हकायक बताएंगे जो आपके लिए बिल्कुल नए होंगे। आज की वीडियो बहुत इंटरेस्टिंग होने वाली है। एंड तक जरूर देखिएगा। चले अब निकलते हैं तुर्की के एक शानदार सफर पर। इस कंट्री का ऑफिशियल नाम रिपब्लिक ऑफ तुर्की है। यह एक ऐसा कंट्री है जो एशिया और यूरोप दोनों बरेआमों में आता है। इस कंट्री की कुल आबादी 8 करोड़ 50 लाख के करीब है। इस कंट्री के 75% लोग शहरों में रहते हैं और 25% लोग गांव में आबाद हैं। अगर इसके बॉर्डर की बात की जाए तो बल्ारिया, यूनान, जॉर्जिया, आर्मीनिया, इराक और सीरिया के साथ लगते हैं। और एक तरफ ब्लैक सी की साहली पट्टी लगती है। दोस्तों, बहुत से लोग समझते हैं कि इस्तनबॉल तुर्की का कैपिटल है। जबकि ऐसा नहीं है। ऑन तुर्की का कैपिटल है। तुर्की में 99% आबादी मुस्लिम है। 0स मसीही, 0.2% यहूदी और बाकी दूसरे मजहब के लोग आबाद हैं। दोस्तों, यह कंट्री तो मुस्लिम है, लेकिन आप जब इस्तंबोल जाएंगे, तो आपको लगेगा जैसे आप यूरोप में आ गए हो। फास्फोरस इस्तंबोल को दो बयाज़्मों यानी एशिया और यूरोप में तकसीम करता है। फास्फोरस के किनारे पुराने महलात और जदीद इमारात इसकी सैर को और भी यादगार बना देती हैं। दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि हजरत अबू अय्यूब अंसारी रज़ अल्लाह ताला अनो पैगंबर अकरम सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के अजीम सबबी थे जो मदीना मुनवरा में आप सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के मेजबान थे। हजरत अबू अय्यूब अंसारी रज़ अल्लाह ताला अनो ने इस्लाम की तबबलीग के लिए इस्तंबोल का सफर किया और वहीं पर वफात पाई। उनका मजार अय्यूब सुल्तान के नाम से मशहूर है और इस्तंबोल के अय्यूब जिला में वाक्या है। यह मिजार मुसलमानों के लिए एक मुकद्दस मकाम है। जहां जाहरीन हर साल आते हैं। सोत मगरबी तुर्की का एक छोटा सा तारीखी कस्बा है। इस इलाके में अर्तुरुल गाजी और उनका कबीला आबाद हुआ। और यहीं से सल्तनत उस्मानिया की बुनियाद रखी गई। इस कस्बे में अरतुरुल गाजी का मिजार भी मौजूद है। तुर्क आवाम के लिए यह एक मुकद्दस और कौमी विरसा है। यह मकबरा ना सिर्फ तुर्कों के लिए बल्कि इस्लामी दुनिया के लोगों के लिए एतराम का मुकाम है। अरतुरुल गाजी की याद में हर साल खुसूसी तकरीब मुनकद की जाती है। यह तकरीब आमतौर पर सितंबर में होती है। तुर्की के अर्तुरुल ड्रामे की वजह से इसे आलमी शोहरत मिली और इसी वजह से आज बड़ी तादाद में लोग इस मकबरे में आते हैं। यहां आकर लोग इनकी कुर्बानियों और जद्दोजहद को याद करते हैं। सल्तनत उस्मानिया के सबसे अहम सुल्तान जिसका नाम उस्मान गाजी था और इन्हीं के नाम से उनकी सल्तनत का नाम रखा गया। इनकी कब्र तुर्की के शहर बोरसा में मौजूद है। दोस्तों कहा जाता है कि तूफान नूह के बाद जिंदगी की शुरुआत तुर्की की सरजमी से हुई। तुर्की के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं। इसी वजह से तुर्की दुनिया में Facebook चलाने वाला तीसरा बड़ा मुल्क है। तुर्की का दार हुकूमत ऑनकारा है। जिसकी आबादी तकरीबन 60 लाख के करीब है। यह तुर्की का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। अगर बात करें तुर्क ड्रामों की जिसकी वजह से यह कंट्री पूरी दुनिया में फेमस हुआ। इस वक्त यह दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ड्रामे हैं। इस मुल्क में बोले जाने वाली जुबान तुर्किश है। यह रबे के लिहाज से दुनिया का 37वां सबसे बड़ा मुल्क है। दोस्तों अगर तुर्की की तारीख की बात करें तो जहां इसमें रोशन दौर मौजूद है। वहीं पर कुछ ऐसे दौर भी मौजूद हैं जो अंधेरे से भरे हुए हैं। रोमन सल्तनत के खात्मे के बाद यहां उस्मानी सल्तनत का आगाज हुआ। यह सल्तनत 13वीं सदी के आखिर में शुरू हुई और उस्मानी सल्तनत ने तकरीबन 600 साल तक हुकूमत की और अपने दौर में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनी। इसके बाद 16वीं और 17वीं सदी में इस सल्तनत का अरूज था और इस वक्त इसकी हदूद यूरोप, एशिया और अफ्रीका तक फैली हुई थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ यह अजीम सल्तनत कमजोर होती गई और आखिरकार पहली जंग अज़ीम के बाद खत्म हो गई। 1922 में उस्मानी सल्तनत का बाजाब्ता तौर पर खात्मा हो गया और जदीद तुर्की वजूद में आया जिसके बानी मुस्तफा कमाल अता तुर्क थे। इसके बाद एक अहम मायदा हुआ जिसे लोजान का मायदा कहा जाता है। यह मायदा 24 जुलाई 1923 को स्विट्जरलैंड के शहर लोजान में हुआ। इस मायदे के तहत सल्तनत उस्मानिया का खात्मा तो पहले ही हो चुका था। लेकिन तुर्की की नई सरहदों का तयन किया गया। इसके साथ-साथ तुर्की पर कई पाबंदियां भी लगाई गई थी। मिसाल के तौर पर तुर्की अपने मुल्क से तेल और मदनियात कुछ भी नहीं निकाल सकता। और इसके बाद सबसे अहम जो चीज थी वो यह थी कि एक तुर्की के आखिरी सुल्तान को भी मुल्क बदर कर दिया गया। यह मायदा 100 साल तक लागू रहा और 2023 में इसकी मुद्दत पूरी हो गई। दोस्तों अगर टाइम जोन की बात करें तो तुर्की पाकिस्तान से 2 घंटे पीछे और इंडिया से 2 घंटे 30 मिनट पीछे है। लेकिन अगर वही तुर्की की तरक्की की बात करें तो तरक्की के हिसाब से तुर्की हमसे बहुत आगे निकल चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह तुर्की के सदर रजब तैयब अर्धगान की पॉलिसियां हैं। तुर्की में इस्तेमाल होने वाली करेंसी तुर्की शलीरा है जो पाकिस्तानी ₹6 के बराबर और इंडियन ₹2 के बराबर है। दोस्तों, यह थी आज की हमारी इनफेटिव और दिलचस्प वीडियो। आपको वीडियो कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा और नए आने वाले दोस्तों से गुजारिश है हमारे चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर कीजिएगा। अगली वीडियो तक अल्लाह हाफिज़।
Welcome to Turkey, a land where East meets West — where ancient empires, breathtaking landscapes, and rich traditions create one of the most fascinating countries on Earth. In this documentary, we’ll explore the amazing facts and cultural treasures that make Turkey a timeless destination.
Start your journey in Istanbul, the only city in the world that connects two continents — Asia and Europe. Visit the majestic Hagia Sophia, the Blue Mosque, and the Topkapi Palace, each telling stories of powerful sultans and centuries of history. Walk through the lively Grand Bazaar, one of the oldest markets in the world, filled with colors, spices, and craftsmanship.
Head to Cappadocia, where hot air balloons float above fairy chimneys and rock-carved villages at sunrise — a sight you’ll never forget. Explore the ancient ruins of Ephesus, once a great city of the Roman Empire, and relax along the turquoise coastlines of Antalya and Bodrum.
Turkey is a country of incredible contrasts — from snowy mountains to sunny beaches, from historic mosques to modern cities. Its food, music, and warm hospitality reflect the soul of a nation that bridges past and present.
—
info at ashar presents educational and entertaining mini-documentary style travel videos in Hindi/Urdu — inspiring curious minds and showcasing the world’s beauty.
🎵 Music: Kuba Te – Shade Like
Free from YouTube Audio Library: https://www.youtube.com/audiolibrary/music
Visuals = Pixabay, Pexels, others
Voice Over, Video & Audio Production by info at ashar
====================================================
📛 Copyright Notice:
This video, its script, voice-over, and visuals are created and owned by info_at_ashar.
⚠️ Reuploading, copying, or using any part of this video without permission is strictly prohibited.
====================================================
Official Turkey Websites:
Go Türkiye
Turkey Tourism Official
1 Comment
Nice