|Cotton Castle | Thermal Baths |The Best Place To Visit In Turkey | Pamukkale, Turkey |Hierapolis |
चमकते हुए सफेद जमे हुए झरने गर्म पानी के वाइट टेरासेस और पूल्स रोमन एंटीक पूल ओपन एयर रोमन [संगीत] थिएटर रोमन एरा के रुस यह अद्वितीय नेचुरल वंडर और रुस टर्की के पम्मू काले में है इस वीडियो में पम्मू काले के अट्रैक्शंस देखेंगे और अंकारा से पम्मू काले के 650 किलोमीटर लंबे रास्ते
में पढ़ने वाली जगहों की जानकारी भी लेंगे आपका हमारे youtube2 दिन कपडो शिया में रुकने के बाद आज टर्की टूर के पांचवें दिन हम अगले डेस्टिनेशन पम काले की ओर चल दिए इस समय नवेश सिटी से गुजर रहे हैं नवाशर टर्की के अना तोलिया रीजन के कपडो
शिया एरिया में बसा है जो एक पॉपुलर टूरिस्ट सिटी है कपडो शिया होटल से पम काले होटल की दूरी 646 किलोमीटर है और यह टर्की टूर में दो डेस्टिनेशंस के बीच सबसे अधिक दूरी वाली जर्नी भी है अब अक्सराय से पास हो रहे हैं और यह सेंट्रल एना तोलिया रीजन की एक हिस्टोरिकल
सिटी है पुराने समय में यह सिल्क रूट पर एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव हुआ करता [संगीत] था यह सुल्तान हानी टाउन है सामने बनी बिल्ल्डिंग एक 800 साल पुरानी सराय है पुराने समय में यहां कैरावां रुका करते थे यह मॉन्यूमेंटल कारवा सराय 1229 एडी में सेलजुक सुल्तान ने बनवाई थी यह इस इलाके
में बनी सभी कारवा सरायोप्स से कोनिया 245 किमी आ गए हैं और यहां से 400 किमी की ड्राइव अभी बाकी है कोनिया आबादी के लिहाज से टर्की का छठा सबसे बड़ा शहर है और काफी डेवलप्ड है [संगीत] कोनिया सिटी एक धार्मिक स्थान भी है क्योंकि टर्वी का वर्लिंग रविश सेक्ट यहीं
से आरंभ हुआ था यहां एक मॉल में जाकर लंच के लिए रुके कोनिया के आसपास का इलाका एग्रीकल्चरल है फार्मिंग यहां की मेन इंडस्ट्री है अब एशर में टी ब्रेक के लिए रुके हैं यह मूर्ति इस्लामिक वर्ल्ड के फो क्लोर में फेमस एक कैरेक्टर मुल्ला नसरुद्दीन की है एशर को उनकी जन्मभूमि
माना जाता है यहां से पम काले 270 किलोमीटर है इस लंबी रोड जर्नी में टाइम पास करने के लिए हम ग्रुप मेंबर्स ने गीत और भजन गाए मेरी बंदगी हो ये मेरा प्रेम खुशिया मनाओ खुशियां मनाओ जिसके [संगीत] लिए अब हम पम्मू काले पहुंच गए हैं पम्मू
काले वाइट कॉटन कैसल के लिए जाना जाता है जो सामने दूर से ही सफेद रंग के दिखाई दे रहे हैं यह एक बहुत ही खूबसूरत नेचुरल वंडर है शाम को सी एंड एच होटल पम काले पहुंच गए आज टर्की टूर का छठा दिन है पम्मू काले
में इस होटल के आउटडोर पूल में 13 किलोमीटर दूर से थर्मल स्प्रिंग्स का गर्म पानी आता है इस गर्म पानी की भाप पूरे वातावरण में भरी हुई है इस होटल के अंदर भी थर्मल स्प्रिंग्स के पानी वाला स्विमिंग पूल है होटल के बाहर लिलियम के बहुत सुंदर फूल खिले हुए
हैं टूर बस भी आ गई बस से पम्मू काले के एसिएंट सिटी हेरा पोलिस के लिए चलती [संगीत] है जल्दी ही चमकते हुए सफेद रंग के ट्रेवर टाइन पहाड़ दिखाई देने लगे यह वाइट कॉटन कैसल है जो मिनरल रिच हॉट वाटर के धीरे-धीरे टपकने से बने हैं यह गर्म पानी
टेरेस पूल्स में कलेक्ट होता है और वहां से ओवरफ्लो होकर गिरते हुए इन पहाड़ों को बनाता [संगीत] है अब पहाड़ के ऊपर पम्मू काले के एसिंट सिटी हेरा पोलिस आ गए एसिंट सिटी हेरा पोलिस और हॉट वाटर पूल तक जाने के लिए पैदल रास्ता बना हुआ है ऊपर आसमान में एक
माइक्रोलाइट उड़ान भर रहा है सामने एसिएंट सिटी हेरा पोलिस के रुस दिखाई दे रहे हैं इस सिटी को सबसे पहले सेकंड सेंचुरी बीसी में बसाया गया था बाद में इसे ग्रीक और रोमंस द्वारा विकसित किया गया इन वाइट कॉटन कैसल्स का फॉर्मेशन हॉट स्प्रिंग्स के पानी में एक्सेसिव कैल्शियम
कार्बोनेट का होना और उसका सरफेस पर जमने से होता है पम्मू काले में कुल मिलाकर 17 हॉट स्प्रिंग्स है जिसके पानी का टेंपरेचर 35 से 100 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होता है यहां के हॉट स्प्रिंग्स का पानी लगभग 320 मीटर बहकर वाइट टेरासेस तक आता है और यहां
उसका कैल्शियम कार्बोनेट जमना शुरू हो जाता है जब पानी क्लिफ से गिरता है तो सफेद रंग के झरने बनने लगते हैं और पानी ठंडा होने पर जमते जाते हैं जिससे बहुत ही अमेजिंग और वंडरफुल फॉर्मेशन बन जाती हैं फ्रेश कैल्शियम कार्बोनेट जल फॉर्म में होता है इस कारण फॉर्मेशन को डेजलिंग
वाइट कोटिंग मिल जाती है इस प्रकार से बनी हुई हार्ड और ब्रिलिएंटली वाइट रॉक्स को ट्रेवर टाइन कहते [संगीत] हैं अब टेरेस पूल में आ गए पानी की गहराई घुटनों की नीचे तक ही है पानी अच्छा गुनगुना गर्म है टेरेस पूल्स में जाने से पहले जूते चप्पल उतारने होते हैं ताकि
पानी गंदा ना हो इस प्रकार की फॉर्मेशन दुनिया में कुछ ही और जगहों पर है यह एंटीक फूल रोमन एंपायर में थर्ड सेंचुरी एडी में बनवाया गया था उस समय हेरा पोलिस एक स्पा टाउन और स्पिरिचुअल सेंटर हुआ करता था यहां के हॉट स्प्रिंग्स का पानी बीमारियों और स्किन डिसीसेस को
ठीक करने के लिए प्रसिद्ध था इस पूल में पड़े हुए कुछ टूटे कॉलम्स और बीम्स यहां के पुराने टेंपल ऑफ अपोलो के बताए जाते हैं यह टेंपल अर्थक्वेक में टूट गया था इसीलिए इस एंटीक पूल को पवित्र भी माना जाता है पूल के चारों तरफ ग्रीनरी होने के
कारण यहां का एटमॉस्फियर बहुत ही अमेजिंग है कहा जाता है कि इजिप्त की महारानी क्लियोपेट्रा भी यहां पर नहाने आई थी अब एंटीक पूल को एक मॉडर्न स्पा कॉम्प्लेक्शन थिएटर है जिसको एसिंट सिटी में सबसे ऊपर हिल स्लोप पर बनाया गया था इस थिएटर को सेकंड सेंचुरी एडी में रोमन
एंपरर हाडरियन द्वारा बनवाया गया था इसमें बैठने के लिए 50 रोज है जिसमें 8500 से 10000 तक लोगों के बैठने की है इसी एमफी थिएटर में हिंदी फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी का गाना टू जाने ना मिलके भी हम ना मिले तुमसे रणबीर कपूर
और कैटरीना कैफ पर फिल वाया गया है हेरा पोलिस कॉम्प्लेक्टेड लेने होते हैं एंट्री पॉइंट भी बहुत सुंदर बनाया गया [संगीत] है प्रकृति द्वारा बनाए इन अद्भुत सुंदरता वाले सफेद चमचमाते हुए झरनों और पहाड़ों की सुंदरता को मन में संजोए अगले डेस्टिनेशन की ओर चलती है यह वीडियो कैसा लगा इसके बारे में
कमेंट बॉक्स में जानकारी दें और वीडियो को लाइक और शेयर करना ना भूलें यदि आपने अभी तक हमारा चैनल सब्सक्राइब ना किया हो तो सब्सक्राइब करना ना भूलें
Pamukkale, meaning “cotton castle” in Turkish, is a natural site in Denizli Province in southwestern Turkey. Pamukkale is one of the most important thermal centers of Turkey. The nearest major city is Denizli, where one will arrive first and this is 20 km away from Pamukkale. The city contains hot springs and travertines (a sedimentary rock deposited by water from the hot springs), and terraces of carbonate minerals left by the flowing water.
In this video, we will see -Hot Springs-Hierapolis City Ruins-Hierapolis (Roman) Theater-Roman Bath.
#Travel_with_Madhu_Vinod#Turkey_Travel_Guide#
1 Comment
A good video with a brief description and nice photography.